Sunday 1 June 2014

'थाने पहुँचे तो सबसे पहले हमारी जात पूछी' - दिव्या आर्य बीबीसी , संवाददाता बदायूँ से


जातिवाद

ग्रामीणों का कहना है कि दस हज़ार की आबादी वाले इस गाँव में जाति की अहम भूमिका है. इन परिवारों के पड़ोसी रमेश कहते हैं कि भले ही क्लिक करेंप्रभावशाली जाति के लोगों की संख्या कम है लेकिन पुलिस और प्रशासन में उनकी जाति की भारी मौजूदगी के कारण वे लोग ताक़तवर हैं.
रमेश कहते हैं, "भले ही कुछ पुलिसवाले निलंबित कर दिए गए हैं लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा क्योंकि जो नए आएंगे वे भी वैसे ही होंगे. वे भी भेदभाव करेंगे. हमारी जाति के लोग ग़रीब और कम पढ़े-लिखे होने की वजह से ताक़तवर और प्रभावशाली पदों तक नहीं पहुँच पाते हैं."
लड़कियों को बरामद करने का प्रयास करने के बजाए सिपाही सर्वेश ने कहा कि दो घंटे बाद तुम्हारी लड़कियाँ मिल जाएंगी. दो घंटे बीत गए लेकिन लड़कियाँ नहीं मिली. पुलिस से फिर पूछा तो कहा कि लड़कियाँ नहीं हैं, जाओ जाकर ढूंढो, कहीं पेड़ पर लटकी मिल जाएंगी."
एक मृतक लड़की के पिता
पीड़ित परिवार अब मामले की सीबीआई जाँच की माँग कर रहे हैं. लड़की के पिता कहते हैं, "हमें यहाँ की पुलिस पर कोई भरोसा नहीं हैं. हमारी बेटियों के शव पेड़ से लटके रहे और आरोपी खुले घूमते रहे. अब हमें सीबीआई जाँच चाहिए."
वो आरोप लगाते हैं कि बच्चियों की लाश मिलने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की. वो कहते हैं, "पुलिस ने हमारी मदद करने के बजाए अभियुक्तों की ही मदद की. हमारी बेटियाँ चार बजे तक पेड़ पर लटकी रहीं, उसके बाद ही पुलिस ने हमारी कोई बात सुनी."

Friday 23 May 2014

मौर्य विश्वास संघ की और से श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई

पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने पर नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई एवं उनके आगे के कार्य के लिए ढेरों सुभकामनाएँ . निश्चित तौर पर अब देश की जनता ने यह साबित कर दिया है की उसे नरेन्द्र भाई मोदी से बहुत आशाएं हैं वह देश में अब विकाश एवं सुशासन चाहती है , जनता ने बता दिया है की वह अब समग्र राजनीती चाहती है न की तुस्टीकरण , धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हो रहे तुस्टीकरण को भी जनता ने इस बार ठेंगा दिखा दिया है , सभी धर्मनिरपेक्ष दल अंडा लिए घूम रहे हैं और अपनी दुर्दशा के लिए सायद घर में छुपकर जनता पर दोष लगा रहे हैं . पर भाई इस बार जनता ने साबित कर दिया है की यह पब्लिक है सब जानती है इसने यदि जनादेश दिया है तो भारी आशाएं  भी पाली हैं श्री नरेन्द्र मोदी जी से और श्री नरेन्द्र मोदी जी का १४ वर्ष का सेवा का अनुभव भी जनता ने देखा है और मैं भी यह मानता हूँ की जनता ने इस बार सच में एक सच्चा गरीब परिवार से आया व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है जो हर दिक्कत को जानता है और यदि वह चाहे तो हर समस्या पर अपना बेहतर कार्य कर सकता है. मैं भी यह आशा करता हूँ की नरेन्द्र मोदी अच्छा कार्य करके दिखायेंगे .

मैं उन्हें हार्दिक सुभकामनाएँ देता हूँ एवं आशा करता हूँ की यह सरकार सच में गरीब . दलित , पिछड़े , वंचित , शोषितों के लिए कार्य करेगी एवम देश की हर समस्या पर उसका ध्यान रहेगा , एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ जिसे किसान कहा जाता है उसके लिए उसकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी जान लगा देगी. वैसे कृषक वर्ग किसी से आशा तो नहीं रखता उसका पैसा वषों तक मिलें खाए रहती है , उसे एक भी रूपया देती है तो व्याज पहले लगा देती है . और सच में मैंने तो सुना है की चीनी मिलें नेताओं को बड़ा हिस्सा देती हैं अपनी कमाई का जिससे की वे उनके विर्र्ध कोई कारवाही न करें.

Saturday 21 December 2013

वीर बनो , साहसी बनो , बलसाली बनो

कोई आपसे कहेगा हिन्दू बनो कोई कहेगा बौद्ध बनो मैं आपसे कहता हूँ वीर बनो , साहसी बनो , बलसाली बनो , प्रबुद्ध बनो , धनी बनो , शिक्षित बनो , वैज्ञानिक बनो , उसके बाद समझ लेना कि आपको बौद्ध बनना है या हिन्दू। उसके बाद ही आप इस हाल में आयेंगे कि आप धर्म पर चर्चा कर सकेंगे। 
और वैसे भी हिन्दू और बौद्ध कोई अलग चीज़ें नहीं हैं। 
हाँ आपको अन्धविश्वासो का समर्थन नहीं करना है किसी ईश्वर से कुछ नहीं माँगना है।  सच में अगर राम के हाथ में होता कुछ देना तो आज भारत के ४० करोड़ हिन्दू गरीब क्यूँ होते , क्या कोई चाहेगा उसके अनुयायी भूंक से मरें नहीं , हाँ इस मामले में बुद्ध तो पहले ही कह गए मैं तो मार्ग दिखता हूँ चलना तुम्हें ही है। रामायण के रचयता के दिमाग में क्या चल रहा था जो कह गया कि राम राम जपो सब मिल जायेगा , अब सोचना आपको है कि राम राम जपने से कुछ मिलेगा या करम करने से , सोच लो यदि आपको लगता है कि राम राम जपने से रोटी मिलेगी तो जपीए यदि आपको लगता है कि कर्म करने से रोटी मिलेगी तो कर्म कीजिये , मैं यह निर्णय आप पर छोड़ रहा हूँ। 

हिन्दू बौद्ध सिख जैन सबकी स्थति कमोबेस समान

पाकिस्तान में हिन्दू , सिख मर रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दू और बौद्ध पिट रहे हैं। सभी भारतीय धर्मों कि हालत पतली है। इसलिए कोई बड़ी बड़ी बातें न करें , कोई मुझे न बताये कि हिन्दू वीर हैं यदि आज के बौद्ध कायर हैं तो हिन्दू महाकायर। हाँ सिखों को वीर कहा जा सकता है क्यूंकि कम से कम पंजाब में तो उन्होंने धाक जमा रखी है। पंजाब का सिख समुदाय भी पाकिस्तान में सिख कि ख़राब हालत पर मौन ही दीखता है। सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पाक में हिंदुओं सिखों बांग्लादेश में बौद्धों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ न बोलना चकित करता है। विपक्षी पार्टी बीजेपी का हाल भी कमोबेस वैसा ही है उसने डेल्ही में पाकिस्तान से आये हिंदुओं को कुछ पैसे देकर अपने कर्त्तव्य कि इतिश्री कर ली है। अब देखना यह है आगे कब उन बेसहारा लोगों कि हालत मुद्दा बनती है या उनका जीवन यूँ ही नरक बना रहेगा। 

Friday 20 December 2013

अशोक अष्ठमी (7 अप्रैल 2014) - चैत्रशुक्ल अष्टमी को होगा मौर्य विश्वास का शुभारम्भ

अशोक अष्ठमी (7 अप्रैल 2014) - चैत्रशुक्ल अष्टमी को होगा मौर्य विश्वास का शुभारम्भ 


 
मौर्यवंशी समाज अर्थात मौर्य , कुशवाहा , शाक्य , सैनी , वर्मा , महतो , डांगी , कोइरी , कांछी , मुराव तथा सभी मौर्यवंशी इतने उपनाम हैं कि सायद मैं यहाँ उनका उल्लेख नहीं कर सकता।  पर इतना समझ लें कि मैं समस्त मौर्य वंशियों सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के वंसज को सम्बोधित कर रहा हूँ।  आप सभी से अनुरोध है कि मौर्य विश्वास को आर्थिक वैचारिक एवं अन्य सभी प्रकार से सहयोग करें, हमारा न ही कोई राजनितिक उद्देश है नहीं कोई अन्य , हमारा एक ही उद्देश है समाज का विकास। 

Friday 29 November 2013

मौर्य विश्वास का उद्देश है आपके भीतर कि शक्ति को उभारना

मौर्य विश्वास का उद्देश है आपके भीतर कि शक्ति को उभारना

हमारा संगठन समाज के लोगों कि प्रतिभा को उभारने के उद्देश से बनाया गया है।  यह किसी के विचार या से बंधा नहीं है यहाँ नए विचारों का भी स्वागत है , एवं सभी विचारकों का सम्मान है। यहाँ सबसे अधिक सम्मान भगवान बुद्ध का है क्यूंकि वे विश्व के सर्वश्रेष्ट विचारक हैं , वो किसी व्यक्ति को सीमाओं में नहीं बांधते बल्कि हर व्यक्ति को अपने अंदर कि शक्ति को उभारने की बात करते हैं।  और सबसे बड़े गौरव और सौभाग्य की बात है कि दुनिया के यह सर्वश्रेस्ट विचारक हमारे अपने पूर्वज थे।

मौर्य विश्वास , उत्तर प्रदेश

मौर्य विश्वास से जुड़ें ,और समाज के विकाश में सहयोग अपना सहयोग दें

मौर्य विश्वास , भारत
मोबाइल संपर्क - 8088739346 ,

इ मेल - mauryavishwas@hotmail.com
फेसबुक अकाउंट - https://www.facebook.com/maurya.vishwas.9

फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/pages/Maurya-Vishwas/345540838916467

राष्ट्रीय संयोजक - मौर्य दयानंद सिंह कुशवाहा
मोबाइल संपर्क - 8088739346

मौर्य विश्वास , उत्तर प्रदेश
इ मेल - mauryavishwasup@gmail.com

फेसबुक अकाउंट - https://www.facebook.com/mauryavishwas.uttarpradesh

Wednesday 27 November 2013

मौर्यो कमाना सीखो

मौर्यो कमाना सीखो - मौर्य अर्थक्रांति - "जो अपनी आर्थिक स्थति नहीं बदल सकता वो देश या समाज क्या खाक बदलेगा "

मातृभूमि माँ भारती को नमन 
जय गौतम , जय चन्द्रगुप्त मौर्य , जय चाणक्य 

भाइयो और बहिनो ,

नमस्ते
ध्यान रखें आजकल पूजीवाद है , आप इसका समर्थन करें या विरोध , पर आपको इसी में जीना है और आपकी आर्थिक स्थति ही आपका भविष्य तय करेगी।आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तभी आप खुलकर सोच पाएंगे और खुलकर साँस ले पाएंगे अन्यथा आप धन की कमी साधनो की कमी की घुटन में घुटकर मर जायेंगे। इसीलिए आज के इस पूजीवादी आर्थिक युग में जहां युद्ध तलवारों से नहीं पूंजी से लड़े जाते हैं आपको अपनी आर्थिक स्थति पर ध्यान देने कि आवश्यकता सबसे पहले है अन्य चीज़ें आप तभी बदल पाएंगे जब आप अपने आर्थिक स्थति बदल पाएंगे।

आजका ध्यय वाक्य यही है कि 
"जो अपनी आर्थिक स्थति नहीं बदल सकता वो देश या समाज क्या खाक बदलेगा "कुशवाहा